UP News Update
आज उत्तर प्रदेश(UP News) के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने योगीराज भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम, भरतकुंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राम नगरी अयोध्या के विकास पर आधारित लघु फ़िल्म को दिखाते हुए कहा कि “देश में अयोध्या को छोड़ कोई ऐसा शहर नहीं, जहां एक साथ 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं”.
आयोध्या एक साथ 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं वाला देश का पहला शहर
आज अयोध्या में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘आज अयोध्या में 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं के कार्य हो रहे हैं। इतनी परियोजना देश के किसी एक शहर में नहीं चल रही होगी। जिस दिन यह कार्य जमीनी धरातल पर उतरेंगे, अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में रहेगी।’
यही नहीं इस दौरान राममंदिर पर बोलते हेउ उन्होंने कहा कि जनवरी में जब पीएम मोदी के करकमलों से रामलला 500 वर्ष बाद अपने स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे तो दुनिया अयोध्या की तरफ आकर्षित होगी।
जलाये जाएंगे 21 लाख दीप
इस दौरान दीपोत्सव के लिए नए लक्ष्य का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि हर बड़ी सिटी अयोध्या से जुड़ना चाहती है। यह नई अयोध्या है। इस बार दीपोत्सव का 21 लाख दीप प्रज्ज्वलन का लक्ष्य रखिए। सभी घाटों, मठ-मंदिर, सूर्यकुंड-भरत कुंड के साथ दीपोत्सव में अयोध्या के हर घर में दीप प्रज्ज्वलन के कार्यक्रम होने चाहिए। अभी से इसकी तैयारी प्रारंभ कर दें।
देश की प्रेरणाश्रोत बनीं अयोध्या
अयोध्या को प्रेरणा श्रोत बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘अयोध्या सबसे वैभवशाली नगरी और जनपद सबसे वैभवशाली बन रहा है। एक एक बार फिर से अयोध्या त्रेतायुग की याद दिला रहा है, जब रामराज्य की परिकल्पना को साकार किया गया था। आज उस ओर न सिर्फ अयोध्या जा रही है, बल्कि पूरे देश को पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रेरणा भी दे रही है।’