UP News: बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी ने जमकर साधा निशाना, बोले- ‘ये लोग सिर्फ लोकतंत्र का ढिंढोरा पीट रहे’

Table of Contents

UP News Update

UP News: आज राजधानी लखनऊ में UPPSC और UPSSSC में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए CM Yogi ने कहा कि ‘आज प्रदेश में बदलाव दिखाई दे रहा है। कोई सोच नहीं सकता था कि बिजनौर और अंबेडकरनगर से कोई नियुक्ति होगी। कुछ कर गुजरने की तमन्ना होनी चाहिए।’ यही नहीं इस दौरान बंगाल पंचायत हिंसा पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘बंगाल चुनाव में निर्दोष मारे गए। ये लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीट रहे है। यूपी में किसी भी चुनाव में हिंसा नहीं हुई हैं।’

UP CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

UP में तीन बड़े चुनाव होने के बावजूद बांटे 55 हजार नियुक्ति पत्र 

सीएम योगी ने कहा कि “पिछले 6 साल से ईमानदारी से किए गए काम के चलते यूपी में बदलाव दिखाई दे रहा है। कोरोना काल में तीन बड़े चुनाव होने के बावजूद 55 हजार नियुक्ति पत्र दिए हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि मै खुद अपेक्षा रखता हूं कि जिस ईमानदारी आपकी नियुक्ति हुई है। उसी ईमानदारी आप काम करेंगे। आज नियुक्ति पर कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है। आरक्षण का लाभ हर तबके को मिल रहा है।”

Read More: GREATER NOIDA NEWS: भीषण आग की चपेट में आया गैलेक्सी प्लाजा, तीसरे माले से कूदकर लोगों ने बचाई जान

क्या बोले मंत्री सुरेश खन्ना 

इस दौरान सीएम योगी के साथ मंच साँझा कर रहे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि “आज 510 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला। इनमें 199 समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परिवहन विभाग के कनिष्ठ सहायक निर्वाचन विभाग 128 कन्या सहायक शामिल हैं। हर किसी को उसकी योग्यता के आधार पर ही नियुक्ति मिली है। जिस जिस व्यवहार की अपेक्षा आप लोगों से करते थे। उसी तरह से आप लोगों से करे। कभी किसी पीड़ित को परेशान न करिए, सही से व्यवहार करिए।”