UP News: सीएम योगी ने 700 कैंडिडेट को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- ‘काम ऐसा करें कि लोग आपको पहचाने और याद रखें’

Table of Contents

UP News Update

UP News: आज CM Yogi ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलग अलग विभाग द्वारा चयनित 700 कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण करते हुए कहा कि ‘अब योग्यता के अनुसार नियुक्तियां हो रहीं हैं। किसी सिफारिश की जरूरत नहीं है।’

CM Yogi Adityanath distributed appointment letters to the selected candidates
CM Yogi Adityanath distributed appointment letters to the selected candidates

6 सालों में 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आये ऊपर

इस दौरान उन्होंने आगे उत्तर प्रदेश की बदलती छवि पर बोलते हुए कहा कि ‘यूपी अब बीमारू राज्य नहीं है अब यहां विकास की बात हो रही है। नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 6 सालों के अंदर यूपी के 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।’ इसके बाद उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को मोटीवेट करते हेउ कहा कि ‘बहुत सारे लोग जिंदगी काट देते हैं लेकिन उन्हें कोई नहीं पहचानता है। आप अगर अच्छा काम करते हैं तो पब्लिक के मन में भी साफ-सुथरी छवि उभरती है। इसलिए ऐसा काम करें कि लोग आपको पहचाने और याद रखें। पूरे यूपी को अपना गांव और घर समझकर काम करिए। हर जनपद, हर गांव महत्वपूर्ण हैं। 25 करोड़ जनता के लिए काम करना है। किसी भी विभाग में कोई कोताही न बरती जाए। मैं स्वयं उसमें हस्तक्षेप करके कार्रवाई करता हूं।’

Read More: MEERUT NEWS: सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, इमोशनल हुए शिवभक्त बोले- “योगी पहले ऐसे सीएम हैं जो हम कांवड़ियों के बीच आए और….

सीएम योगी के साथ मंच पे मौजूद रहे ये दिग्गज नेता 

आज यूपी लोक सेवा आयोग एवं यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 700 कैंडिडेट को सीएम योगी ने खुद नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने निति आयोग की रिपोर्ट और यूपी की बदलती विकासशील छवि का भी जिक्र किया। इस दौरान मंच पर उनके साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।