UP News: सीएम योगी ने “वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज” को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-‘हर जिले में मेडिकल कॉलेज…..

Table of Contents

UP News Update

उत्तरप्रदेश(UP News) में हर जिले में एक मडिकल कॉलेज का सपना साकार होता नज़र रहा है. दरअसल बता दें कि वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की संकल्पना को साकार करने के लक्ष्य के तहत CM Yogi ने आज दो मेडिकल कॉलेज का एमओयू साइन किया है.

CM Yogi
CM Yogi

हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने पर किया जा रहा है काम – सीएम योगी 

आज सीएम योगी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की संकल्पना के लक्ष्य के तहत दो और मेडिकल कॉलेज का एमओयू साइन किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि “2017 के पहले प्रदेश में मात्र 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे। आज यूपी में 45 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। 16 अन्य में निर्माण चल रहा है। 14 सरकारी और दो प्राइवेट। मऊ और शामली में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए एमओयू हो गया है। प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने पर काम किया जा रहा है।”

Read More: GHAZIABAD NEWS: रॉन्‍ग साइड से आ रही स्कूल बस से टकराई तेज रफ़्तार कार, परिवार के छह लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

बोले- सपना हुआ साकार 

आज मिशन निरामया के तहत क्यूसीआई की ओर से नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग व मऊ व शामली में निजी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए अनुबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “मऊ और शामली में मेडिकल कॉलेज एक सपना था, जो अब साकार हो रहा है। यह वे जिले हैं, जहां पहले लोग जाने में डरते थे। मऊ माफिया के लिए जाना जाता था, शामली का भी यही हाल था। अब यहां क्वालिटी स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ क्वालिटी इलाज भी मिलेगा।” सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘कोई भी चिकित्सा संस्थान यदि मानक पूरा करता है तो उसे संबद्धता और सुविधा दी जाए लेकिन अगर वे मानक, इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकेल्टी, लैब, लाइब्रेरी की सुविधा नहीं पूरा करते हैं तो ऐसे संस्थानों को बाहर कर दिया जाएगा।’