UP News Update
आज उत्तरप्रदेश(UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM YOGI ADITYANATH) की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में नई टाउनशिप नीति, इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ फ्रूट के साथ साथ 33 अहम् प्रस्तावों को पास किया गया है. इस बैठक में संस्कृत अशासकीय महाविद्यालयों में मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए सरकार ने 95 फीसदी योगदान करने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई है.
इन प्रस्तावों पर लगाई गई मुहर
- पौधरोपण अभियान 2023 के अंतर्गत 35 करोड़ पौधे लगाने के प्रस्ताव पर लगी कैबिनेट की मुहर।
- वायबिलिटी कैप फंड के आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में प्रस्ताव पास।
- कौशांबी में इंट्रो इस्राइल एक्सीलेंस ऑफ फ़ूड के लिए भूमि स्थानांतरण का प्रस्ताव पास।
- ‘उप्र टाउनशिप नीति, 2023’ को किया गया पास, दो लाख से कम आबादी के आधार पर होगा गठन।
- मेजर ध्यानचंद्र स्टेट सपोर्ट यूनिवर्सिटी के स्थापना के संबंध में प्रस्ताव पास।
- संस्कृत अशासकीय महाविद्यालयों में मरम्मत व पुनर्निर्माण का 95% खर्च सरकार वहन करेगी। इसमें 5 फीसदी खर्च मैनेजमेंट वहन करेगा।
- मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा का प्रस्ताव पास हुआ. 5 लाख तक का जोखिम कवर होगा। 18 से 60 साल के उद्यमी आवेदन कर सकते हैं।
- आगरा-मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा के प्रस्ताव पर लगी कैबिनेट की मुहर।
- ‘उप्र नगर योजना और विकास अधिनियम,1973 (संशोधन) अध्यादेश 2023’ पर लग मुहर
- मथुरा में दोबारा चालू होगी चीनी मील
- कैबिनेट की इस बैठक में महोबा, मैनपुरी, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, हाथरस में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज को विकसित करने के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी।
- मेरठ में राज्य खेल विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया जाएगा मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय।
- सूक्ष्म उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना पर लगी मुहर।
- कुशीनगर में महात्मा बुद्घ कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अधिग्रहित भूमि को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को किया गया पास।