UP Nagar Nikay Chunav Results:
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय की वोटिंग के दूसरे चरण का मतदान गुरूवार (11 मई) को सम्पन्न हो गया। इस दौरान यूपी के नगर निकाय चुनाव में कुछ छिटपुट घटना के बाद भी दूसरे चरण में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इस समय कुल 760 नगर निकायों के लिए वोटिंग हुई है. अब कल यानी 13 मई को यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे (UP Nagar Nikay Chunav Result) आएंगे।
नेशनल और राज्य स्तर की पार्टियों की छवि दांव पर लगी
वहीं, नगर निकाय चुनाव के नतीजे को (Nagar Nikay Chunav Results) वर्ष 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव की रूपरेखा भी तैयार करेगा. ऐसे में अब बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी और सपा समेत कई निर्दलीय कैंडिडेट्स की छवि दांव पर लगी है। अब हम बताएंगे की चुनाव की नतीजे लाइव कहां से देखें।
चुनाव के नतीजे ऐसे देखें
यूपी के नगर निगम चुनाव के अपडेट के लिए आप तमाम तरह की नेशनल न्यूज वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। साथ ही चुनाव के सबसे पहले अगर नतीजे देखने है तो आप https://sec.up.nic.in/site/ULBElection2023.html और https://sec.up.nic.in/site/ पर जाकर भी चेक कर सकते है। बता दें कि सुबह करीब 8 बजे से अपडेट देख सकते है। वहीं अगर पार्टियों के लिए वोट शेयर प्रतिशत भी इन वेबसाइट भी देखें जा सकते है।