स्वामी प्रसाद मौर्य ने RSS प्रमुख पर साधा निशान
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म की आड़ में पिछड़ों को गाली देने वाले ठेकेदारों और ढोंगियों की पोल खोल दी है।
रामचरित मानस पे विवादित टिप्पड़ी से निशाने पे आये थे स्वामी प्रसाद मौर्य
रामचरित मानस पे करी विवादित टिप्पणी को लेकर मौर्य चौतरफा घिर चुके हैं। अब उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी को अपना हथियार बनाकर विरोधियों को जवाब दिया है। एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने पूरे प्रकरण में RSS प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी को हथियार की तौर पे प्रयोग किया है।
Read More : जयपुर में 5 बिल्डर्स ग्रुप पर आयकर विभाग ने छापा मारा
अनुच्छेद -15 का दिया हवाला
उन्होंने आगे कहा कि यदि हिंदू धर्म को सुरक्षित रखना है तो धर्माचार्यों को बढ़कर आगे आना होगा। यदि किसी ग्रंथ या रचना में पिछड़ी जाति या महिलाओं लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है तो उसे हटाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने भारतीय संविधान की अनुच्छेद -15 का हवाला देते हुए बताया कि जाति, वर्ण, लिंग अथवा जन्म-स्थान के नाम पर किसी को अपमानित, प्रताड़ित या वंचित नहीं करा जा सकता इसलिए इसके सम्मान में अब धर्माचार्यों को बढ़कर आगे आने का समय है।