Ramnavami के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जारी किया राम मंदिर का भव्य वीडियो

 

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बता दें आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में Ramnavami का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया राम मंदिर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है की मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है और उम्मीद जताई जा रही है की अगले वर्ष में श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हो जायेगा।

 

Ramnavami में चंपत राय ने जारी किया राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य वीडियो

जैसा की आपको पता ही है की आज देश के हर कोने में राम नवमी के महापर्व को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में श्री रामजनमोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस दौरान आज सुबह से ही राम नगरी श्रद्धालुओं से खचाखच भरी है। इस दौरान हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां सरयू में स्नान किया और भगवान श्री राम के भव्य दर्शन किए। यही नही इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने निर्माणाधीन भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर का एक अत्यंत भव्य वीडियो जारी करते हुए रामनवमी के उपलक्ष्य में सभी को मंगलकामनाएं दीं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की मंदिर के आधार का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है और साथ ही शेष बचा काम जल्द ही पूरा होने की संभावना है। महासचिव चंपत राय द्वारा जारी किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है।

देखें पूरा वीडियो