UTTAR PRADESH: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के साथ ही यहाँ पर धार्मिक और आध्यात्मिक पक्षों के हर पहलुओं पर अधिक ध्यान दिया जाने लगा है l योगी सरकार के नेतृत्व में Prayagraj में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की भव्यता से कौन वाकिफ़ नहीं है l इस सत्र के बजट में योगी सरकार ने 2025 के महाकुंभ को महाभव्य बनाने के लिए एक बड़ी धनराशि प्रदान की गई है l
2500 करोड़ की धनराशि है प्रस्तावित
इस सत्र के बजट में प्रयाग में 2025 को आयोजित होने वाले महाकुंभ को शानदार बनाने के लिए 2500 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित है l ग़ौरतलब है कि पिछले सत्र के बजट में कुंभ के लिए 623 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई थी l पिछले बार के अपेक्षाकृत इस बार की धनराशि काफी बड़ी है l देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के महाकुंभ में इस बार कौन-सी निराली छटा बिखरने वाली है l
योगी सरकार ने नाम में किए थे बदलाव
बताते चलें कि Prayagraj में हर 6 साल पर अर्धकुंभ तथा हर 12 साल पर कुंभ का आयोजन किया जाता था लेकिन योगी सरकार में अर्धकुंभ को कुंभ तथा कुंभ का नाम बदलकर महाकुंभ कर दिया गया है l
योगी सरकार हर साल होने वाले माघ मेले में भी काफ़ी व्यवस्थाएं करती है l