विस्तार से जानें क्या है पूरी खबर
MAFIA ATIQ AHMED और उनके भाई अशरफ को शनिवार की रात करीब 10:30 पर मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया जा रहा था और वहीं पर पत्रकार के वेश में आए हमलावरों ने बिना किसी भय के माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमे अतीक अहमद और उसके भाई तुरंत जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई आपको बता दें की अतीक अहमद को 9 गोली और अशरफ को 5 गोलियां लगी थी गोलियां मारने के बाद आरोपियों ने तुरंत सेरेंडर कर दिया पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है|
MAFIA ATIQ AHMED को 9 गोली और उसके भाई अशरफ को 5 गोली लगी थी
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के ही कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में रविवार रात करीब 8.30 बजे दफन कर दिया गया दोनों लोगों को दफनाने के लिए लगभग 100 लोग आए थे| अतीक अहमद को उनके बेटे के पास ही 5 कदम की दूरी पर दफनाया गया है अतीक के जनाजे में उनके दोनों नाबालिक बेटे आए थे जो बाल सुधार गृह में बंद हैं और अशरफ को मिट्टी देने उनकी पत्नी जैनब और उनकी बेटी आईं थी और आपको बता दें उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ उनके रिश्तेदार और उनके परिवार वालों को ही आधार कार्ड देखकर एंट्री दी गई|
Read More : DELHI LIQUOR POLICY SCAM: मनीष सिसोदिया के बाद आज ARVIND KEJRIWAL को CBI का समन, CBI दफ्तर जाते समय राजघाट पहुंचे ARVIND KEJRIWAL
MAFIA ATIQ AHMED की पत्नी शाइस्ता और जैनब फातिमा के भी सरेंडर की संभावना है, जिसके बाद उन दोनों को भी जेल भेज दिया जाएगा। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस जांच में लगी हुई है योगी जी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर के उन्हे क्षेत्र में अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। और जनता से भी अपील की है अफवाहों पर ध्यान ना दें|