PM Modi In Gorakhpur Latest Update
PM Modi रायपुर में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर दो दिवसीय दौरे पर उत्तरप्रदेश दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन आयोजन में भी शामिल हुए। समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने मंच से शिव पुराण के नए संस्करण का विमोचन भी किया।
पीएम के आयोजन पर शामिल होने पर क्या बोले सीएम योगी
दूसरी बार पीएम पद पर पदासीन होने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज पहली बार छतीसगढ़ का दौरा कर राज्य को 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इसके बाद वो दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. इस दौरान गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के समापन आयोजन में शामिल होने पर प्रदेश के मुखयमंती योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत करते हुए कहा कि गोरखपुर की पावन धरा पर पीएम मोदी का स्वागत है। वहीं इस दौरान मंच से पीएम मोदी ने समारोह में नेपाली भाषा में अनुवादित सचित्र शिव पुराण और शिव महापुराण का अनावरण किया।
वन्दे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
बता दें कि इसके साथ ही आज पीएम मोदी गोरखपुर- लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में पीएम मोदी गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का भी शिलान्यास भी करेंगे।