Nuh Violence Update
बीते तीन दिनों से हरियाणा वीभत्स सपरदायिक दंगे की आग में सुलगता दिखाई दे रहा है. हिंसा(Nuh Violence) के बाद से ही लोगों में डर का माहौल है, हालात तनावपूर्ण हैं. ऐसे में इस भयावाह हिंसा को देखते हुए हरियाणा से सटे राज्य उत्तरप्रदेश(Uttar Pradesh) के भी 8 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यही नहीं हिंसा की खबर मिलते ही तत्काल प्रभाव से हरियाणा और मथुरा की सीमाएं भी सील कर दी गयीं हैं।
इन 8 जिलों में जारी किया गया अलर्ट
बीते सोमवार को हरियाणा के मेवात स्थित नूंह में हुई हिंसा अब गुरुग्राम तक पहुँच गयी है. ऐसे नमें हिंसा उत्तरप्रदेश में प्रवेश न करे इसके लिए योगी सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए तत्काल प्रभाव से हरियाणा और मथुरा की सीमाएं सील करने का आदेश दिया है. साथ ही उत्तरप्रदेश के मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत हरियाणा से जुड़े सभी 8 जिलों में अलर्ट भी जारी कर किया है. यही नहीं इस दौरान हरियाणा बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे कि खास चौकसी बरती जा सके.
#Haryana के नूंह में बजरंग दल की शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर पथराव किया और दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा नगर मंदिर से जैसे ही चली तो खेडला गांव के पास मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया
#NuhViolence #NukkadNews pic.twitter.com/CleuHbMc1n— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) August 1, 2023
बरसाना और गोवर्धन क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता
बता दें कि बरसाना, गोवर्धन और कोसी हरियाणा के मेवात इलाके से लगता है. एहतिहातन मथुरा पुलिस किसी भी तरह की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है। यही नहीं इसके साथ ही खुफिया तंत्र को भी एक्टिव कर दिया गया है साथ ही हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।