Muzaffarnagar News Update
उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर(Muzaffarnagar News) में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक से बॉयलर विस्फोट होने के कारण पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. इस विस्फोटक धमाके की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए जिला प्रसाशन को निर्देशित किया है.
घायल मजदूर को पुलिस ने कराया भर्ती
मुज्जफरनगर के मखियाली स्थित बजरंग ऐलम फैक्टरी में केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। इस दौरान धमाके की चपेट में आने से कसौली गांव निवासी अली नवाज और संभल जिला निवासी रामभोरन की मौके पर ही मौत हो गयी और कसौली के ही रहने वाले जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सोचने मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की मानें तो केमिकल की चपेट में आने से 60 वर्षीय जयपाल बुरी तरह से झुलस गए हैं और उनकी हालत गंभीर है।
सीएम योगी ने जताया शोक
इस घटना पर शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “#UPCM@myogiadityanath ने जनपद मुजफ्फरनगर स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने सम्बंधित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।”