जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें आज श्री कृष्ण जन्मस्थान – शाही ईदगाह मामले में Mathura Court के सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक के जज नीरज गोंड ने अमीन को रिट रिपोर्ट सौंपी है। अब कोर्ट द्वारा रिपोर्ट लेने के बाद अमीन शिशुपाल यादव ये तय करेंगे की किस दिन सर्वे हेतु मौके पर जाना है।
Mathura Court से मिला आदेश
Mathura Court के सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज नीरज हिंद ने आज श्री कृष्ण जन्मस्थान मामले में सुनवाई करते हुए अमीन शिशुपाल यादव को रिट रिपोर्ट सौंपी है। दरअसल 29 मार्च को मथुरा की सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने हिंदू सेना द्वारा दर्ज प्रार्थना पत्र पर कहा अमीन सर्वे का आदेश दिया था। लेकिन प्रतिवादी पक्ष ने इस पर विरोध करते हुए कहा था की उनको बिना सुने कोर्ट ने यह फैसला लिया है। जिसके बाद Mathura Court ने प्रतिवादियों की बात सुनकर एक बार पुनः आदेश का अनुपालन करने को आदेशित किया।
Read More: MAHENDRA SINGH : बीजेपी हाईकमान ने पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को सौंपी जालंधर लोकसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी
हिन्दू सेना द्वारा Mathura Court में दाखिल किया गया था प्रार्थना पत्र
आपको बता दें श्री कृष्ण जन्मस्थान विवाद में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भगवान बाल श्री कृष्ण की तरफ से मथुरा कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। और इस प्रार्थना पत्र में उन्होंने Mathura Court से श्री कृष्ण जन्मस्थान पर बनी शाही ईदगाह की की अमीन रिपोर्ट मंगाई जाने की मांग की थी। जिससे इस मामले में और पारदर्शिता आ सके और जल्द ही इस विवाद का हल निकाला जा सके। हालांकि सिर यही नही श्री कृष्ण जन्मभूमि – शाही ईदगाह विवाद में भूमि मुक्त कराने और सर्व की मांग करते हुए अब तक कुल 13 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं।