MATHURA में सपा के खिलाफ गरजे CM YOGI ADITYANATH भाजपा की एक ही युक्ति, ‘गंदगी और अपराधियों से हो प्रदेश की मुक्ति’

Table of Contents

विस्तार से जानें क्या है पूरी खबर

MATHURA में सपा के खिलाफ गरजे CM YOGI ADITYANATH महाराज जी गुरुवार को चुनावी रैली को सम्बोधन देने के लिए मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ रैली संबोधित करते हुए सपा पर निशाना साधा योगी आदित्यनाथ ने कहा  “2017 से पहले मथुरा में जवाहर बाग की घटना हुई थी। गुंडा गर्दी ,अराजकता का अड्डा था। आज जवाहर बाग में बेहतरीन पार्क मिलेगा।” जब प्रदेश में सपा सरकार थी तो हर समय दंगे होते रहते थे उत्तर प्रदेश में गुंडों की भरमार थी सपा सरकार में माफियाराज था लेकिन जबसे भाजपा सरकार आई तबसे उत्तर प्रदेश में माफिया मिट्टी में मिल रहे हैं माफियाराज खत्म हो गया उसके बाद CM YOGI ADITYANATH जी ने कहा कि अगर सभी हिन्दू सहमत हों तो बांके बिहारी का धाम भी काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर बने।

CM YOGI ADITYANATH जी ने MATHURA में ही भाजपा का एक नया नारा भी दिया – भाजपा की एक ही युक्ति, ‘गंदगी और अपराधियों से हो प्रदेश की मुक्ति’  इस नारे से लोग बहुत खुश है लोगों का भी कहना है कि पहले यूपी दंगों के कारण जाना जाता था लेकिन जब से भाजपा सरकार आई यूपी दंगा मुक्त प्रदेश बन गया अपराधी भय से कांपते हैं लोगों का कहना है ‘फिर अबकी बार भाजपा सरकार’

 

See More : CM YOGI ADITYANATH को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के पिता को फसाने की साजिश में फ़ोन गायब कर भेजा था धमकी भरा मैसेज

MATHURA :  मंच पर 10 नेताओं ने BJP ज्वाइन की 

वहीं जनसभा सम्बोधन में हेमा मिलिनी भी मोजूद थीं उन्होने भी मंच में आकार कहा “बीजेपी ही असली विकास ला रही है। इसलिए निकाय चुनाव में भी समर्थन देना है। इसके बाद मंच से उतरते वक्त उन्होने हाथ उठाकर कहा राधे-राधे वहीं, BJP के मंच पर रालोद के नेता भी मौजूद रहे। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश द्विवेदी, जगदीश नौहवार, एस के शर्मा सहित 10 नेताओं ने रालोद का साथ छोड़ दिया। फिर उन्होने वहीं पर BJP ज्वाइन की सभी ने वहां पर मौजूद लोगों से अपील की सभी भाजपा को अपना समर्थन दें|