Yogi Cabinet में इन 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें पूरी खबर

Table of Contents

जाने क्या रहा खास

आपको बता दें आज उत्तर प्रदेश लोकभवन में सुबह 11 बजे से Yogi Cabinet की बैठक चल रही थी जो अब खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

 

Yogi Adityanath — India's anti-Muslim priest and possible future PM - World  - DAWN.COM

Yogi Cabinet की बैठक में इन प्रस्तावों को किया गया मंजूर

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई Yogi Cabinet की इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं।

• निजी विश्वविद्यालय को आशय पत्र जारी करने की दी गई मंजूरी।

• अयोध्या में 465 करोड़ की लागत से 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी।

• रायबरेली डलमऊ मार्ग को 4 लाने बनाने के प्रस्ताव को किया गया मंजूर।

• गुंडा एक्ट 1970 में किया गया आंशिक संशोधन।

 Read More: देखिए प्रधानमंत्री NARENDRA MODI की वो रेयर तस्वीरें जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी

• उत्तरप्रदेश में खेल नीति 2023 को मिली स्वीकृत।

• कॉलेजेस और ग्रामीण इलाकों में स्टेडियम खोले जाने का लिया गया निर्णय।

• राशन लेते समय मोबाइल में आएगा मैसेज।

• बैठक में कक्षा 1और 2 की पुस्तक को यूपी सरकार द्वारा प्रकाशित किया जाने का लिया गया फैसला।

•  प्रदेश में औद्योगिक क्लस्टर बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया है।

• उत्तम स्वास्थ हेतु ओपन जिम के लिए नीति की गई तैयार।

• 15 साल पुराने वाहनों को हटाए जाने के प्रस्ताव के साथ अन्य अहम प्रस्तावों को Yogi Cabinet में मिली मंजूरी।