Lucknow News Update
आपको बता दें कि आज Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ( Lucknow News) में युवाओ को सशक्त और आत्म निर्मभर बनाने के लक्ष्य के साथ रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 354 युवाओं को जॉइनिंग-लेटर सौंपे तो वहीं दूसरी तरफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस मेले में शामिल हुए पीएम मोदी ने युवाओ को सम्बोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘बहुत बड़ी संख्या में हमारे नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘स्टैंड-अप इंडिया’ जैसी योजनाओं ने भारत के युवाओं की क्षमताओं को बढ़ाया है। सरकार से मदद पाने वाले नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं।’
विदेशों की बड़ी-बड़ी कंपनियां आ रहीं भारत
आज राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने युवाओं को सम्भोधित करते हुए कहा कि “आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तैयार है। भारत को लेकर विश्वास और अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा। तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।” आगे उन्होंने कहा कि “देश की बड़ी- बड़ी कंपनियां भारत आ रही हैं। आज भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है।”
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
इस कार्यक्रम में जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हेउ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने आज एक बार फिर विपक्षियों पर निशाने साधते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियां अपने रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं को नौकरी देने का काम करती रहीं हैं। उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं।