Khelo India University Games: मेरठ से रवाना हुई मशाल रैली, जानें क्या है यह स्पोर्ट इवेंट

Table of Contents

Khelo India University Games

Khelo India University Games के प्रचार प्रसार के लिए आज Meerut के कैलाश प्रकाश स्टेडियम से जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद मशाल रैली को रवाना किया गया . यह रैली जिलाधिकारी आवास, कमिश्नरी चौराहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास से होते हुए वापस कमिश्नरी चौराहा पहुंचकर कैलाश प्रकाश स्टेडियम में समाप्त होगी.

khelo india university game
khelo india university game

 

 

यूपी के इन चार जिलों में होगा आयोजन

बता दें की 25 मई से शुरू हो रहे इस बार के खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को Uttar Pradesh के चार जिले लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और गौतमबुद्ध नगर में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में आज सुबह मेरठ जिला अधिकारी दीपक मीणा ने इस मल्टी स्पोर्ट इवेंट के प्रचार के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम से मशाल रैली को हरी झंडी दिखाई। सैकड़ों खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, खेल संघों के पदाधिकारी और कई अधिकारी द्वारा निकाल जा रही ये मशाल रैली जिलाधिकारी आवास, कमिश्नरी चौराहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास से होते हुए वापस कमिश्नरी चौराहा पहुंचकर कैलाश प्रकाश स्टेडियम में समाप्त होगी.

 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देश के विभिन्न यूनिवर्सिटीज एकत्रित होते हैं और तीरंदाजी, बास्केटबाल, शूटिंग, बाड़ लगाना समेत 20 खेलकूद क्षेत्र में अपनी महारत प्रदर्शित करते हैं। इससे एक तरफ जहां छात्रों का खेल क्षेत्र में रुझान बढ़ता है वहीं दूसरी तरफ देश को खेल विशेषज्ञों की संख्या में वृद्धि होती है। अगर बात इस इवेंट के 2022 एडिशन की तो बता दें की जैन यूनिवर्सिटी कर्नाटक द्वारा होस्ट किये जा रहे तत्कालीन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 स्वरक पदक प्राप्त कर जैन यूनिवर्सिटी ने पहला पायदान हासिल किया था जिसका पीछा करते हुए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी झोली में 17 स्वर्ण पदक लेकर इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.