GORAKHPUR में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, बजट में हुआ बड़ा ऐलान

UTTAR PRADRESH: 2022-23 के उत्तर प्रदेश के बजट में इस बार Gorakhpur के लिए बड़ी घोषणा की गई है l नया गोरखपुर’ को विकसित करने के लिए इस बात Gorakhpur के लिए बजट में 3000 करोड़ रुपये प्रस्तावित हुए हैं l

ग़ौरतलब है कि पिछले काफ़ी समय से Gorakhpur में मेट्रो की ख़बर जोरों पर थी l इस बजट में गोरखपुर और बनारस में मेट्रो के लिए भी धन राशि प्रस्तावित की गई है l

Gorakhpur का होगा नवीनीकरण

इस बजट में गोरखपुर के विकास के लिए तारामंडल और गोड़धोईया नाले के परिमार्जन की भी व्यवस्था की गई है l

गोरखपुर को ‘नया गोरखपुर’ बनाने के लिए इस बजट में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है l
गोरखपुर में मेट्रो दो रूटों पर चलायी जाएगी l मेट्रो में तीन बोगियों होंगी l

दो रूटों पर चलेगी मेट्रो

Gorakhpur में चलने वाली मेट्रो तीन बोगी की होगी तथा 2 रूटों पर चलेगी l
पहला रूट – श्याम नगर, बरगदवां, शास्त्रीनगर, नथमलपुर, गोरखनाथ मंदिर, हजारीपुर, धर्मशाला, गोरखपुर रेलवे स्टेशन, यूनिवर्सिटी, मोहद्दीपुर, रामगढ़ताल, एम्स, मालवीयनगर, एमएमएमयूटी

Read More : YOGI सरकार ने देर रात किये 15 IPS अधिकारियों के तबादले

दूसरा रूट
बीआरडी मेडिकल कॉलेज, मुगलहा, खजांची बाजार, बशारतपुर, अशोक नगर, वैष्णो नगर, असुरन चौक, धर्मशाला, गोलघर, कचहरी चौराहा, बेतियाहाता, ट्रांसपोर्टनगर, नौसड़ l