Ghaziabad News: अस्पताल में 80 फीसदी बढ़े आई फ्लू के मरीज, प्रसाशन ने जारी की एडवाइजरी, ऐसे करें खुद का बचाव

Table of Contents

Ghaziabad News Update

एक तरफ बाढ़ तो दूसरी ओर आई फ्लू के बढ़ते केसेस से इन दिनों गाज़ियाबाद(Ghaziabad News) के लोगों में डर का माहौल है. बीते कुछ दिनों में यहां आई फ्लू (Eye Flu) के मरीजों की संख्या में 80 फीसदी तक इजाफा देखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों रोजाना 200 से 250 संक्रमित अस्पताल में इलाज के लिए पहुँच रहे हैं. ऐसे में बढ़ते केसेस को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है.

Eye Flu Cases Are Increasing Continuously In Ghaziabad

Eye Flu Cases Are Increasing Continuously In Ghaziabad

प्रसाशन ने जारी की एडवाइजरी

भरी बारिश और यमुना में बाढ़ आने के बाद हिंडन नदी भी अब उफान पर है नतीजन इस नदी ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. कई इलाकों में पूरी की पूरी सोसाइटी जलमग्न हो गयीं हैं तो कहीं पार्किंग में पानी भरने से गाड़ियों के ददोबने की ख़बरें सामने आ रही हैं. ऐसे में जलभराव के कारण इन इलाकों में आई फ्लू भी तेजी से पैर पसार रहा है। दरअसल विषेशज्ञों की मानें तो तापमान में ह्यूमिडिटी अधिक होने की वजह से लोगों को बैक्टीरियल इंफेक्शन वायरस के कारण ही आई फ्लू हो रहा है। जिसको देखते हुए स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि ‘संक्रमित मरीजों से दूरी बना कर रखें. आई फ्लू के मरीजों में बच्चों में संक्रमण के मामले अधिक मिल रहे हैं.’

Read More: GREATER NOIDA WEST की इस सोसाइटी में घुसा बाढ़ का पानी, फेल दिखे सीवर और ड्रेनेज सिस्टम, घुटनों तक भरा पानी

ऐसे करें खुद का बचाव 

अगर आपकी आंखों में दुखन और चुभन के साथ आंखें लाल हो गई हैं और साथ ही उनमें सूजन, खुजली और पानी आ रहा है तो संभव है कि आपको आई फ्लू हो चुका है। लेकिन ऐसे समय में आपको घबराना नहीं है और इन तरीकों से खुद को और अपने आस पास के लोगों को इस संक्रमण से बचाना है
1. जर्रोरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने और निकलने पर काला चश्मा लगाएं।
2. बेवजह आंखों को ना छुएं और असंक्रमित लोगों से दूरी बनाये रखें जिससे ये उनमें न फ़ैल सके.
3. समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें।
4. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।