UP News
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी पुलिस में चयनित 1377 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। बता दें कि पत्र बांटने का कार्यक्रम लोकभवन में रखा गया है। लखनऊ के अलावा अयोध्या, कानपुर नगर, प्रयागराज और देवीपाटन समेत कई जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस नियुक्ति पत्र को पाने वाले अभ्यर्थी में उपनिरीक्षकों (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षकों (लिपिक), सहायक उपनिरीक्षकों (लेखा) और खेले कोटे से को शामिल किया गया है।
इन पदों के लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, सीएम योगी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा मिनिस्ट्रियल कैडर के तहत (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षकों (लिपिक), सहायक उपनिरीक्षकों के तहत 1377 भर्ती को सौंपे जाएंगे नियुक्ति पत्र। बताया जा रहा है कि टॉप 35 अभ्यर्थी को सीएम योगी अपने हाथों से जॉइनिंग लेटर देंगे।
ये भी पढ़ें- GREATER NOIDA NEWS: बागेश्वर धाम सरकार के भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से लगेगा बाबा का दरबार
यूपी में होगी इतने हजार पुलिसवालों की भर्ती
मालूम हो कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही प्रदेश में 53 हजार भर्ती शुरू करने जा रहा है। इसमें नागरिक पुलिस में 41,811, पीएसी सिपाही 8540, फायरमैन 1007 और यूपीएसएसएफ 1341 सिपाहियों की भर्ती होगी। हालांकि पहले ये भर्तियां 35 हजार के करीब आने वाली थी। लेकिन राज्य सरकार ने इसको बढ़ाकर 53 हजार कर दिया। लेकिन अब नई जानकारी सामने आई है कि 15 जुलाई तक 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी।