CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने राज्य के मेधावियों का किया सम्मान, 1-1 लाख रुपये चेक के साथ बांटे लैपटॉप

Table of Contents

CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को केंद्रीय और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 1,745 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। साथ ही उनके माता-पिता का भी सम्मान किया। इस मौके पर विद्यार्थियों को लैपटॉप के साथ 1-1 लाख रुपये का चैक भी दिया गया है।

CM Yogi Adityanath Tablet Distribution Full Photo
CM Yogi Adityanath Tablet Distribution

141 विद्यार्थियों का किया सम्मान 

बता दें कि सीएम योगी ने राज्य स्तर पर शीर्ष पांच स्थान पाने वाले यूपी बोर्ड, संस्कृत शिक्षा परिषद, आईसीएई और सीबीएसई के शीर्ष 10-10 मेधावी स्टूडेंट्स को मिलाकर 141 छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवन और 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकापर्ण किया। सीएम योगी ने कहा कि प्राथमिक एजुकेशन से लेकर माध्यमिक शिक्षा की व्यवस्था को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है।

जिला स्तर पर भी किया जाएगा सम्मान 

सीएम योगी ने राज्य के उन अधिकारियों की भी तारीफ की जिन्होंने यूपी में नकल पर नकेल कसने का काम किया है। इसके साथ ही राज्य स्तर की मेरिट के आधार पर भी छठें से 10वें स्थान पर रहे 384 विद्यार्थियों को जिलास्तर पर जनप्रतिनिधि और डीएम के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- NOIDA AUTHORITY ने 66 बिल्डरों को भेजा नोटिस, 25 हजार फ्लैट्स की नहीं हुई रजिस्ट्री तो होगी कानूनी कार्रवाई

सीएम योगी ने अयोध्या दौरे पर रहेंगे

मुख्यमंत्री योगी आज अयोध्या दौर पर जा रहे हैं, इस दौरान अयोध्या के मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी बुधवार की शाम करीब छह बजे आयुक्त सभागार अयोध्या मंदिर से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस मीटिंग में माध्यमिक एवं बुनियादी शिक्षा, परिवहन, गृह राजस्व, अपर मुख्य सचिव एवं प्रमुख ऊर्जा सचिव, नगर विकास, पर्यटन, प्राविधिक शिक्षा, धर्मार्थ कार्य, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई और लोक विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी ऑफिसर को बैठक संबंधित सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- YAMUNA EXPRESSWAY से ख़त्म हुआ पत्थरबाज लुटेरों का आतंक, पुलिस मुठभेड़ में 3 को लगी गोली,7 गिरफ्तार