Bareilly News:
Bareilly News: बरेली में फरहा बी नाम की एक लड़की को बचपन से ही हिंदू देवी-देवता काफी पसंद था। अब उसने एक हिंदू लड़के से शादी कर ली। मंगलवार को नवदंपती एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा से मिले। बता दें कि युवती ने अपना बालिग सर्टिफिकेट दिखाकर मतांतरण के लिए अप्लाई किया है। महिला ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन रही हूं। अब मैं नई पहचान के साथ जिंदगी जीना चाहती हूं।
कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची युवती
बताया जा रहा है कि हिंदू नवजागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ युवती कलेक्टर ऑफिस पहुंची थी। हिंदू धर्म को स्वीकारने को लेकर लड़की ने कहा कि मेरा जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ है, लेकिन मुझे बचपन से ही हिंदू पूजा पद्धति में काफी आस्था रही है। युवती ने आगे कहा कि स्कूल, कॉलेज के समय में कई हिंदू सहेलियां थीं, जिनके घर में अक्सर जाया करती थी। उनको पूजा करती देख अक्सर शांत होकर मैं सीधी चुपचाप खड़ी हो जाती थी।
स्कूल, कॉलेज में हिंदू सहेलियां
सनातन धर्म को स्वीकार करने वाले युवती ने कहा कि देवी-देवाताओं के बारे में सुनना और पढ़ना शुरू कर दिया। पढ़ाई पूरी होने के बाद एक हिंदू युवक से प्रेम हो गया। वहीं, लड़की ने 14 जनवरी को हिंदू लड़के से मंदिर में जाकर शादी कर ली। इस बारे में युवती ने अपने माता-पिता को बता दिया था। इस शादी से उन्हें एतराज था, इसलिए युवती ने अपना गांव छोड़ दिया। अब वह लोग मुझे कोई वास्ता नहीं रखते और न ही उनसे किसी भी प्रकार का विरोध है।