विस्तार से जानें क्या है पूरा मामला
कुख्यात माफिया ATIQ AHMED के दफ्तर पहुंची पुलिस वहां का नजारा देखकर हैरान हो गए सभी पुलिसकर्मी आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का मेडिकल कराने पुलिस प्रयागराज के सरकारी अस्पताल लेकर आई थी उसी बीच तीन युवक पत्रकार के वेश में आकार अतीक और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर मौत के घांट उतार दिया और तुरंत धार्मिक नारे लगाकर खुद को सेरेंडर कर दिया|
उसके बाद जब पुलिस आज कुख्यात माफिया ATIQ AHMED के दफ्तर गई तो वहां पर जगह-जगह खून के धब्बे और वहां पर किसी महिला की साड़ी और चूड़ियां भी बिखरी पड़ी मिलीं वहीं पर एक चाकू और महिला के कुछ अंडर गारमेंट्स भी मिले पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक साइंस लैब टीम को बुलाकर जांच करने को कहा है वही पुलिस ने तुरंत मीडियाकर्मियों को वहां से बाहर निकाल दिया है और पूरा दफ्तर खाली करवाकर जांच करवा रही है कि किसका मर्डर हुआ है खून कितने समय पहले का है पुलिस आशंका जता रही है कि किसी को मारकर यहां से घसीट कर ले जाया गया है|
Read More : माफिया ATIQ AHMED के मौत के बाद लोगों ने बताया उसके टोपीबाज से लेकर डॉन बनने तक के किस्से, अब लोगों का भय हुआ खत्म
34 दिन पहले इसी दफ्तर से 74 लाख रुपए कैश और 10 पिस्टल बरामत हुई थी
यह दफ्तर कुख्यात माफिया ATIQ AHMED के गढ़ चकिया इलाके में है। 2020 में इसे प्रयागराज प्राधिकरण ऑथोरिटी (PDA) ने बुलडोजर चलाया था। तब से ये खाली पड़ा है। जब उमेश पाल हत्याकांड हुआ तब उसके बाद 21 मार्च यानी 34 दिन पहले इसी दफ्तर में पुलिस ने 74 लाख रुपए कैश और 10 पिस्टल बरामत कर जप्त की थी| पुलिस ने कहा है कि जल्द से जल्द हम इस मामले की जांच कर पूरी रिपोर्ट देंगे और आगे कार्रवाई करेंगे उसके बाद पता चलेगा की खून हुआ है या नहीं और खून हुआ है तो किसका हुआ है|