जानें क्या है पूरी खबर
अगर आप एक लंबे समयंत्राल से नुक्कड़ न्यूज को पढ़ते आ रहे हैं तो आपको पता ही होगा किस तरह से इन दिनों सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं पर लगातार विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है। इसी को लेकर 14 विपक्षी दलों ने हाल में केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी के मनमाने इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी जिसको आज Supreme Court द्वारा खारिज कर दिया गया है।
Supreme Court में दायर याचिका में किए गए थे ये दावे
वहीं आपको बता दें 14 विपक्षी दलों द्वारा Supreme Court में केंद्र साकार के सीबीआई और ईडी के मनमाने इस्तेमाल के खिलाफ दायर याचिका में दावा किया गया था की केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी का मनमाने ढंग से इस्तेमाल किया है। साथ ही याचिका में गिरफ्तारी, रिमांड और जमानत को लेकर नई गाइडलाइन जारी करने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने आज इस याचिका को खारिज कर कर दिया है।
Read More: KOLKATA हाई कोर्ट ने हनुमान जयंती के अवसर पर बंगाल सरकार को केंद्र से फोर्स मांगने के दिए निर्देश
Supreme Court में याचिका दायर करने वाले ये हैं 14 विपक्षी दल
आपको बता दें कथित तौर पे सीबीआई और ईडी का मनमाने ढंग से इस्तेमाल करने को लेकर जिन 14 विपक्षी दलों याचिका दायर की थी उनमें कांग्रेस, TMC, DMK, RJD, BRS, आम आदमी पार्टी, NCP, शिवसेना (UTB), JMM, JDU, CPI (M), CPI, समाजवादी पार्टी और जम्मू-कश्मीर नेशनल कांग्रेस का नाम शामिल हैं।