जानें क्या है पूरी खबर
आपको बता दें आज आतंकी ग्रुप द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जम्मू कश्मीर के 30 प्रसिद्ध RSS नेताओं की टारगेट लिस्ट जारी कर उन्हे धमकी दी है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा है की लिस्ट में लिखे गए सारे नेताओं का खून बहेगा। आपको बता दें RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा 1 अप्रैल को अखंड भारत पर दिए गए बयान के बाद से ही ये आतंकी ग्रुप नाराज है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान
आपको बता दें बीते 1 अप्रैल को RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा अखंड भारत पर दिए गए बयान में बोला गया था की आजादी के 7 दशकों बाद भी पाकिस्तान खुश नहीं है। उसे पूरा भरोसा हो गया है की बंटवारा एक भूल थी और अखंड भारत ही एक मात्र सच था। यह नहीं इस दौरान उन्होंने बताया की अखंड भारत यानी पाकिस्तान अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल पाकिस्तान श्रीलंका और तिब्बत ये सभी एक साथ थे। ऐसे में बटा हुआ भारत एक बुरा सपना है। आगे संबोधन के दौरान उन्होंने पूछा की आप लोग बताइए क्या जो लोग जिद के चलते भारत से अलग हुए, क्या वे खुश हैं?
Read More: CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN के रोड शो से पहले, कांग्रेस के 10 नायक को पुलिस ने लिया हिरासत में, काले झंडे लहराने की साजिश रच रहे थे
RSS के इन नेताओं को मिली है धमकी
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान से नाराज़ होकर आतंकी ग्रुप ने जिन 30 नेताओं के खिलाफ लिस्ट जारी की है उनके नाम हैं संगीता आनंद, करुणा छेत्री, मोहम्मद हारून, इरशाद तंत्रय, मंजूर अहमद, शबीर अहमद भट्ट, मुस्ताक मलिक, मोहम्मद मुजंबल, जीए दार, वसीम हयात, इकबाल शेख, अफरूजा बानो, शमसीना बानो, आजम, जफर हुसैन, मेहराजउद्दीन, मुस्ताक, सुमैरा बानो, जमरूड़ा अख्तर, मुबीना अली, रुबीना बेगम, सकीना बेगम, अख्तर जेहरा, स्नोबर निसार, शुभनुमख्तर, उलफत गैस्से, वहीदा, सुनीता वजीर, जरिए अख्तर और अफीदा।