West Bengal Panchayati Raj Parishad Update
आज पीएम मोदी(PM Modi) ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग के बाद वाकआउट करने को लेकर कहा कि ‘हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए।’
वोटिंग होती तो घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती- PM Modi
इस दौरान आगे बोले हुए उन्होंने कहा कि ‘ सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे, क्योंकि वोटिंग होती तो घमंडिया गठबंधन की पोल खुल जाती। मणिपुर हिंसा पर हम संसद में शुरू से चर्चा करने के पक्ष में थे। विपक्ष के लोग सिर्फ राजनीति करना चाहते थे। वे अविश्वास प्रस्ताव लाए, फिर वोटिंग से भाग गए। विपक्ष ने मणिपुर के साथ धोखा किया।’
60% से भी ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल से पानी मिल रहा है- मोदी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आगे जलजीवन मिशन पर बोलते पीएम मोदी ने कहा कि ” हमने जलजीवन मिशन की शुरुआत की थी। तब देश के 20% से भी कम ग्रामीणों परिवारों तक नल से जल की सुविधा थी। आज 60% से भी ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल से पानी मिल रहा है।मिजोरम में 4 साल पहले तक केवल 6% घरों में पाइप से पानी पहुंचता था। आज यह आंकड़ा 90% से ज्यादा है।”