PM Modi
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को एक नई सौगात दी है, पीएम ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि शंख के आकार का ये भवन करीब 710 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। बता दें कि नया टर्मिनल भवन करीब 50 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।
पीएम @narendramodi ने विपक्षी एकजुटता बैठक पर साधा निशाना… बोले- देश की जनता कह रही है यह राष्ट्रीय भ्रष्टाचारी सम्मलेन हो रहा है. pic.twitter.com/0O9P2UySes
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) July 18, 2023
पीएम मोदी ने विपक्षी महाजुटान पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने इस दौरान मंगलवार को बेंग्लुरू में हो रही विपक्षी एकता की मीटिंग पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन हो रहा है। जिन लोगों ने असीमित भ्रष्टाचार किया वह आज बेंग्लुरू में इकट्ठा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आजादी के बाद 75 वर्षों में हमारा देश कहीं से कहीं पहुंच सकता था। हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कमी नहीं रही। सामान्य भारतीयों के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया।
PM Shri @narendramodi inaugurates New Integrated Terminal Building of Veer Savarkar International Airport in Port Blair. https://t.co/1SjVDL2SpV
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
विपक्षी पार्टियों ने जातिवाद का जहर फैलाया: PM
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल मिलकर हमें रोकना चाहते हैं, वो भारत की बदहाली वाले लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इनकी दुकान पर दो चीजों गारंटी मिलेगी, पहली अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं, और दूसरी भ्रष्टाचार करते हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सारे भ्रष्टाचारी बड़े प्रेम से मिल रहे हैं, लेकिन इनकी दुकान में जितने भी दल हैं, वह सब परिवारवाद के शिकार हैं। ये इस बात पर भरोसा करते हैं कि न खाता, न बही, जो परिवार कहे वहीं सही।
ये भी पढ़ें- NOIDA NEWS: नोएडा वालों के लिए खुशखबरी! यहां पर मिल रहे हैं 80 रुपये किलो टमाटर… 9 जगह लगे काउंटर
परिवारवाद पार्टी अपने बच्चों के बारे में सोचती हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं, इन्हें देश के गरीबों के बच्चों से कोई लेना देना नहीं है। इनकी सिर्फ एक ही विचारधारा है कि अपना परिवार बचाओं और परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ। उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने संविधान और लोकतंत्र को अपना बंधक बनाना चाहते हैं। इनके लिए मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि नफरत है, घोटाले हैं, तुष्टिकरण है मन काले है, परिवारवाद की आग में दशकों से देश हवाले है।