Supreme Court On Manipur Violence
मणिपुर वायलेंस(Manipur Violence) पर चल रही सुनवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. यही नहीं इस दौरान सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए कहा कि “इस दौरान कड़े शब्दों में कहा कि घटना को यह कहकर उचित नहीं ठहरा सकते कि ऐसा और भी कहीं हुआ है।”
क्या बोले सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़
वहीं महिलाओं के साथ दरिंदगी के वीडियो की घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना का तो वीडियो सामने आया है, लेकिन यह एकमात्र घटना नहीं है जहां महिलाओं के साथ मारपीट या उत्पीड़न हुई है, अन्य महिलाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा के व्यापक मुद्दे को देखने के लिए एक तंत्र भी बनाना होगा। इस तंत्र को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे सभी मामलों का ध्यान रखा जाए। वह दोनों पक्षों को संक्षेप में सुनेगा और फिर कार्रवाई के सही तरीके पर फैसला करेगा।’
क्या बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार
महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ‘मुकदमे को असम स्थानांतरित करने का हमने कभी अनुरोध नहीं किया। हमारी मांग यह है कि इस मामले को मणिपुर से बाहर स्थानांतरित किया जाए।’ वहीं इसके इतर शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘महिलाएं मामले की सीबीआई जांच और मामले को असम स्थानांतरित करने के खिलाफ हैं। पीड़ित महिलाओं में से एक के पिता और भाई की हत्या कर दी गई थी। उनके अभी तक शव नहीं मिले हैं।’