जाने क्या है पूरी खबर
JAPAN के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे वहां पर वो जनता को संबोधित कर रहे थे उसी बीच उनके कुछ विपक्षियों के द्वारा वहां पर स्मोक बम से धमाका किया गया जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग इधर-उधर दौड़ने भागने लगे और वहां पर भगदड़ मच गई सुरक्षा बलों ने फौरन PM को सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे हमले में फुमियो किशिदा बाल-बाल बच गए और संदिग्ध हमलावर को तैनात सुरक्षा बलों ने तुरंत दौड़ाकर पकड़ लिया और पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, JAPAN के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली में भाषण देकर संबोधित करने पहुंचे थे। वो इस महीने के अंत में होने वाले उप-चुनाव के लिए अपनी पार्टी- लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने वाले थे। और उसी समय हमला हो गया जिससे वो भाषण नहीं दे पाये|
JAPAN में हुए हमले का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वहां हुए हमले का फोटोज और विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में लोगों को भागते और दौड़ते और गिरते हुए देखा जा रहा है और दूसरी और तैनात सुरक्षा बल भी वीडियो में JAPAN के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं और दूसरी और हमलावर को पकड़ने के लिए दौड़ा रहें फिर थोड़े ही समय बाद हमलावर को जमीन पर गिराकर सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया|
फुमियो किशिदा साल 2021 में जापान के प्रधानमंत्री बने थे। इसके साथ ही वो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 2012 से 2017 तक विदेश मंत्री के रूप में काम किया। 2017 में जापान के कार्यरत रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे।
Read More : BIKANER में शुरू हुआ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के लिए सर्च ऑपरेशन, कई जगहों पर देखी गई नाकाबंदी
इससे पहले JAPAN के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या की गई थी
आपको बता दें इससे पहले 8 जुलाई 2022 को JAPAN के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की रैली में स्पीच देते समय उनको उनके विपक्षियों के द्वारा उन्हे गोली मरवा दी गई थी उनको फौरन हेलिकॉप्टर से नारा मेडिकल निवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था| उनका वहां पर 6 घंटे तक इलाज चला इलाज के दौरान ही उन्हे दिल का दौरा भी पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई|