जाने क्या है खबर
आपको बता दें दिल्ली में शुरू हो रहे और दो दिन तक चलने वाले India Today Conclave का 20वां एडिशन आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के मशहूर होटल ताज पैलेस में किया जाएगा जिसमे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद होंगी। वहीं इस बार इस कॉन्क्लेव की थीम The India Moment बताई गई है।
India Today Conclave के इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी करेंगे संबोधन
आज से 18 मार्च तक चलने वाले दो दिवसीय India Today Conclave के 20वें संस्करण का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाएगा। सिर्फ यही नहीं इस कॉन्क्लेव क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, फिल्म आरआरआर के अभिनय से प्रसिद्ध नेता रामचरण समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बेहद खास आयोजन का होंगे हिस्सा।
Read More: RUSSIA और अमेरिका में छिड़ी जबानी जंग, दोनो देशों ने दी एक दूसरे को धमकी
India Today Conclave 2023 का आगाज
आपको बता दे इस प्रख्यात कार्यक्रम का आयोजन आज दिल्ली के ताज पैलेस होटल में किया गया है। जहां India Today Conclave के आगाज हेतु स्वागत भाषण देते हुए इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने इस आयोजन का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा भारत का ग्राफ हर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है। भारत का बाजार आज दुनिया भर के कंपनियों को मौका दे रहा है। इसके साथ ही डिगिलीकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा की भारत एक विशाल लोकतांत्रिक देश है और दुनिया हमारा सम्मान करती है। वे यहीं नहीं रुके अपने इस स्वागत भाषण को देते हुए उन्होंने आगे रूस यूक्रेन युद्ध पर भी बात की इस दौरान उन्होंने कहा रूस यूक्रेन युद्ध दुनिया की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है। पर भारत ने रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतरीन ढंग से संभाला है।