IND Vs WI 1st Test: कांवड़ यात्रा पर निकले यशस्वी के पिता, बेटे के डेव्यू सेंचुरी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘भोलेबाबा उसका….

Table of Contents

IND Vs WI 1st Test Update

भारत बनाम वेस्टइंडीज(IND Vs WI) के पहले ही टेस्ट में डेव्यू बॉय यशस्वी जायसवाल ने करारा शतक जड़ा है. बता दें कि भारत के उभरते हुए सितारे ने अपनी पहली सेंचुरी अपने माता पिता को डेडिकेट की है। इसके बाद उनके पिता भोलेबाबा की कांवड़ के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस दौरान बेटे की सेंचुरी पर दिए गए उनके बयानका विडियो सोश्ल मीडिया पर जमकरवायरल हो रहा है। यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल

यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल

क्या बोले यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने अपनी डेव्यू सेंचुरी को माता-पिता को समर्पित करते हुए कहा था कि ‘काफी इमोशनल मोमेंट था मेरे लिए, मैं इसे अपने माता-पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा। बैटिंग अब भी जारी है, डबल सेंचुरी का नहीं सोच रहा, टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने पर फोकस है।’ वहीं इसके बाद ‘भदोही वाला’ नाम के यूजर ने यशस्वी के पिता का एक वीडियो पोस्ट किया जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि ‘हमें बहुत खुशी हुई, भदोही जिला बहुत खुश है। मैं तो चाहता हूं कि बेटा मेरा दोहरा शतक मारे। भोलेबाबा से यही मांगूंगा कि बेटा मेरा दोहरा शतक मारे और उसकी (यशस्वी) मेहनत सफल हो।’

Read More: ASIA CUP 2023: कल जारी हो रहा है शृंखला का शेड्यूल , हाइब्रिड मॉडल को मिली मंजूरी, पकिस्तान जाने को लेकर क्या बोले धूमल

डबल सेंचुरी को लेकर क्या बोले यशस्वी 

इसके साथ ही इन दिनों सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते देखे जा रहे हैं. इस दौरान जब उनसे पूंछा गया डबल सेंचुरी को लेकर आपका काया कहना है तो उन्होंने बहुत ही समर्पित भाव से कहा कि ‘बैटिंग जारी है, कोशिश यही रहेगी कि मैं टीम के लिए जितना लम्बा हो सके उतना खेलता रहूं। ये मेरे करियर का स्टार्ट ही है, कोशिश तो यही है कि अपने आप को आगे भी फोकस और डिसिप्लिन में रख सकूं।’