Ghulam Nabi Azad का बड़ा बयान, बोले- ‘हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना, पहले हिंदू ही थे मुसलमान’, वीडियो वायराल

Table of Contents

Ghulam Nabi Azad Viral Video

बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर(Jammu And Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री व डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चीफ Ghulam Nabi Azad का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में वे हिन्दू धर्म को इस्लाम से पुराना बताते देखे जा रहे हैं. जिसको लेकर एक तरफ जहां उनकी जमकर प्रशंसा हो रही वहीं दूसरी तरफ मुस्लिमों में भारी रोष देखा जा रहा है.

Ghulam Nabi Azad
Ghulam Nabi Azad

Ghulam Nabi Azad का बड़ा बयान 

वायरल हो रहा ये वीडियो जम्मू कश्मीर के डोडा जिला बताया जा रहा है. दरअसल यहां 9 अगस्त को कार्यक्रम को संबधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ. भारत में कोई भी बाहरी नहीं है. हम सभी इस देश के हैं. भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे, जो बाद में कनवर्ट हो गए.’ अपने सम्बोधन को आगे बढ़ाते आजाद ने कहा कि कश्मीर में 600 साल पहले सिर्फ कश्मीरी पंडित थे. फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान बन गए.

Read More: GENDER-BASED STEREOTYPES HANDBOOK: महिलाओं के लिए भद्र और अभद्र शब्दावली के हैंडबुक को किया गया लांच, अदालतों में नहीं इस्तेमाल होंगे ये शब्द

 

‘कोई बाहर से नहीं आया है, सब यहीं के हैं’ 

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘धर्म और राजनीति दोनों अलग-अलग हैं, दोनों को एक साथ जोड़ना गलत है, लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए, जो ऐसा करते हैं वो गलत करते हैं। ये बताना चाहता हूं कि कोई बाहर से नहीं आया है, सब यहीं के हैं।’