जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें एक बार फिर BBC इंडिया चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल कल प्रवर्तन निदेशालय ने बीबीसी इंडिया के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है। यही नही इसके साथ ही ED ने बीबीसी इंडिया को फाइनेंशियल स्टेटमेंट देने को भी कहा है।
IT के सर्वे के बाद से ही ED ने शुरू कर दी थी जांच
वहीं आपको बता दें अभी दो महीने पहले ही आयकर विभाग ने BBC के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर पर तीन दिनों तक छापेमारी की थी। BBC इंडिया द्वारा इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर की गई इस छापेमारी के बाद से ही ED ने भी बीबीसी पर नकेल कसना शुरू कर दिया था। इस दौरान सर्टरों की मानें तो ED ने BBC के कई दस्तावेजों की जांच के साथ साथ संस्थान से जुड़े कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किया हैं।
FEMA
ED ने बीबीसी इंडिया पर फेमा के नियमों के उल्लंघन में केस दर्ज किया है। आपको बता दें की FEMA का मतलब होता है फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट जिसे साल 2000 में देशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 2000 के तहत लाया गया था। इसकी मदद से भारत में विदेश मुद्रा में प्रोत्साहन और नागरिकों को विदेश में संपत्ति अर्जित करने का सुरक्षित विकल्प मिलता है।