जानें क्या है पूरी खबर
आपको तो पता ही होगा की आज पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। और इधर आज ही के दिन BJP 43rd Foundation Day भी मना रही है। इस मौके पर पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुबह दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी का ध्वजारोहण किया फिर उसके बाद PM Modi ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ‘आज हम कोने कोने में भगवान हनुमान जी की जयंती मना रहे हैं। बजरंगबली के नाम का घोष चारो तरफ गूंज रहा है। भाजपा भी भगवान बजरंगबली से प्रेरणा लेते है।’
Read More: KOLKATA हाई कोर्ट ने हनुमान जयंती के अवसर पर बंगाल सरकार को केंद्र से फोर्स मांगने के दिए निर्देश
BJP 43rd Foundation Day के अवसर पर पीएम मोदी ने कही ये बात
आज पीएम मोदी ने BJP 43rd Foundation Day के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा “हनुमान जी के पास असीम शक्ति है उस शक्ति का इस्तेमाल वे तब कर पाते हैं, जब स्वयं पर से उनका संदेह खत्म होता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी। भारत अब बजरंगबली की तरह अपने भीतर सुप्त शक्तियों का आभास चुका है। हनुमानजी के ऐसे ही गुणों से भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी प्रेरणा पाते हैं।” यही नही उन्होंने आगे हनुमान जी को भाजपा की प्रेरणा बताते हुए कहा की “हनुमान जी सबकुछ कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते, यही भाजपा की प्रेरणा है।” यही नही संबोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा की जब हनुमानजी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए। जब भ्रष्टाचार, परिवारवाद, कानून – व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा मां भारती को मुक्त कराने के लिए उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है।