Asian Games 2023: आईपीएल के इन स्टार खिलाडियों की खुली किस्मत, कप्तान के तौर पर नज़र आएगा ये युवा खिलाड़ी

Table of Contents

Asian Games 2023 Update

शुक्रवार देर रात बीसीसीआई ने इंडिया टीम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. दरअसल जहां एक तरफ इस स्क्वाड के अनाउंसमेंट के पहले गब्बर की कप्तानी के कयास लगाए जा रहे थे वहीं कल रात जारी की स्क्वाड लिस्ट में उन्हें कप्तानी तो दूर स्क्वाड तक में भी शामिल नहीं किया गया है. हालांकि सेलक्टर्स ने इस स्क्वाड में कई दिग्गज आईपीएल चेहरों को शामिल किया है जिससे भारीतये प्रशसंक काफी खुश नज़र आ रहे हैं.

19th Asian Games
19th Asian Games

ऋतू का राज 

बता दें कि कल रात जारी टीम इंडिया की स्क्वाड में चेन्नई के ओपनर को उनके बेहतरीन आईपीएल फॉर्म का दोहरा इनाम मिला है.सेलेक्टर्स ने उन्हें एशियाई गेम्स की कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. इसके साथ ही वेस्टइंडीज टी 20 श्रृंखलामें नजरअंदाज किये गए स्टार फिनिशर रिंकू को भी इस बार इंडिया की जेर्सी पहनने का मौका मिला है. यही नहीं आईपीएल 2023 में अपनी चाप छोड़ने वाले जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, प्रभसिमसन सिंह, शिवम मावी, मुकेश कुमार जैसे प्लेयर्स को भी इस टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इसके इतर गब्बर को मौका न मिलना सभी भारतीय प्रशंसकों को काफी ज्यादा खाल रहा है.

Read More: IND VS WI 1ST TEST: कांवड़ यात्रा पर निकले यशस्वी के पिता, बेटे के डेव्यू सेंचुरी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘भोलेबाबा उसका….

ये होगी इंडियन स्क्वाड 

Asian Games 2023
Asian Games 2023

इस बार के एशियाई गेम्स में तेआम इंडिया के जिन खिलाडियों को मौका दिया गया है उनके नाम हैं Ruturaj Gaikwad (Captain), Yashasvi Jaiswal, Rahul Tripathi, Tilak Varma, Rinku Singh, Jitesh Sharma (wk), Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Ravi Bishnoi, Avesh Khan, Arshdeep Singh, Mukesh Kumar, Shivam Mavi, Shivam Dube, Prabhsimran Singh (wk) जब्कि स्टैंडबाय में Yash Thakur, Sai Kishore, Venkatesh Iyer, Deepak Hooda और Sai Sudarsan को शामिल किया गया है.