Asia Cup 2023: कल जारी हो रहा है शृंखला का शेड्यूल , हाइब्रिड मॉडल को मिली मंजूरी, पकिस्तान जाने को लेकर क्या बोले धूमल

Table of Contents

Asia Cup 2023 Update

कल बहुप्रतीक्षित शृंखला एशिया कप(Asia Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो सकता है. ऐसे में सीरीज के दौरान एक बार फिर से पकिस्तान दौरे को लेकर मुद्दा गर्माता दिखाई दे रहा है. हालांकि IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ कह दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।

चेयरमैन अरुण धूमल
चेयरमैन अरुण धूमल

एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल पर मुहर 

बता दें कि BCCI सचिव जय शाह और PCB चीफ जका अशरफ ने बोर्ड मीटिंग में एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. इसकी पुष्टि करते हुए धूमल ने बताया कि ‘BCCI सचिव ने PCB चीफ जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल कर दिया। जैसा कि पहले इस टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई थी, बात उसी पर जारी है। पाकिस्तान में लीग राउंड के चार मैच होंगे, जबकि श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में खेला जा सकता है। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों मैच शामिल हैं। यदि दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो यह मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।’

Read More: UP NEWS: सीएम योगी ने “वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज” को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले-‘हर जिले में मेडिकल कॉलेज…..

पकिस्तान जाने को लेकर क्या बोले धूमल 

एशिया कप के शेड्यूल की खबर सुर्ख़ियों में आते ही एक बार फिर मिडिया में पकिस्तान यात्रा को लेकर सवाल सुर्ख़ियों में आए लगे हैं. हालांकि इन सभी सवालों को ख़ारिज करते हुए धूमल ने कहा कि ‘ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। सारी रिपोर्ट्स गलत हैं। न तो टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा कर रही है और न ही हमारे सचिव वहां की यात्रा करेंगे। केवल कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है।’