Asia Cup 2023 Schedule Update
एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) का शेड्यूल आते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को 4 दिन में दो देशों का दौरान करना है जिसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारी निराशा दिखाई है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दिखाई भारी निराशा
एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने के कारण टीमों को काफी ज्यादा यात्रा करना पड़ेगा। इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई है. दरअसल बांग्लादेश लीग स्टेज का पहला मैच 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में खेलेगा वहीं मैच 3 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेला जायेगा। यही नहीं अगर टीम सुपर-4 में पहुंचती है तो उसे फिर भी श्रीलंका जाना होगा। इसी को लेकर निराश शब्दों में BCB क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ‘हम कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह ACC का फैसला है। यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए ACC अधिकारियों ने टीमों को चार्टर्ड प्लेन में यात्रा कराने का फैसला किया है। ‘यदि आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो आपको 2 घंटे पहले जाना होगा। इन सभी चीजों की तैयारी करना मानसिक रूप से तनावपूर्ण होता है। अत्यधिक यात्रा का असर आगामी एशिया कप पर पड़ेगा।’
कौन सी टीम कौन से ग्रुप में
एशिया कप 2023 में कुल छह टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ती नज़र आएंगी। और क्योंकि इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाना है इसलिए शुरुआती चार मुकाबले तो पाकिस्तान में होंगे लेकिन फाइनल सहित बाकी 9 मुकाबलों को श्रीलंका में आयोजित किया जायेगा। साथ ही बता दें कि एशिया कप में खेलने वाली छहों टीम को 2 ग्रुप में बांटा गया है। इन ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी। ये ग्रुप इस प्रकार से हैं
ग्रुप-ए: भारत, नेपाल और पाकिस्तान।
ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।