Sharad Pawar: 24 साल बाद NCP चीफ के पद से शरद पवार ने दिया इस्तीफा, फैसल से भावुक होकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Table of Contents

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बात दें NCP चीफ Sharad Pawar ने आज 82 साल की उम्र में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि पवार ने अभी इस फैसले के पीछे की वजह नहीं बताई है लेकिन उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने 17 अप्रैल को ही इसका इशारा कर दिया दिया था, जहां उन्होंने कहा था की 15 दिन में महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़े विस्फोट होने वाले हैं.

 

NCP चीफ Sharad Pawar का इस्तीफा

आज करीबन 12 बजकर 45 पर NCP चीफ Sharad Pawar ने अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इस मुद्दे पर ट्ववीट करते हुए उन्होंने लिखा की ‘कई साल तक मुझे राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता। मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए। पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? ।मैं एनसीपी से राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा दे रहा हूं।’

NCP चीफ Sharad Pawar के इस्तीफे पर बोले अजीत पवार

जहाँ एक तरफ NCP चीफ के इस्तीफे की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शरद पवार से इस्‍तीफा वापस लेने के लिए पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ इस खबर के सामने आते ही खुद को इस पद का उत्तराधिकारी मानने वाले अजित पवार ने कहा है की ‘शरद पवार की उम्र को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वो सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वो पार्टी में नहीं हैं। आप भावुक ना हों। जो भी नया अध्यक्ष होगा, हम उसके साथ खड़े रहेंगे।’