Election 2023:
Election 2023: भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है, पार्टी ने गुरूवार (17 अगस्त) को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनावों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 21 सीटों और मध्य प्रदेश में 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की ये लिस्ट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद जारी की गई है।
मीटिंग में जेपी नड्डा समेत पीएम मोदी हुए शामिल है
आपको बताते चले कि इस बैठक को दिल्ली में रखी गई थी, इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत सीईसी के अन्य सदस्यों की बैठक हुई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा दोनों राज्यों के संगठन से जुड़े कुछ प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल हुए।
हारी हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी ने दोनों राज्यों में जिन 60 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है, पार्टी ने उन सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिसके में साल 2018 में हार सामना किया था। मध्य प्रदेश की 39 सीटों में से 38 पर कांग्रेस और एक पर बसपा को जीत मिली थी। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 21 में से 20 पर कांग्रेस और एक पर अजीत जोगी को जीत हासिल हुई थी। बीजेपी का मानना है कि मजबूत सीटों पर उम्मीदवार का चुनाव रणनीति के साथ करेगी, ताकि बाजी अपने पक्ष रख सके।