Haryana News Update
हरियाणा(Haryana News) के नूंह में हुए वीभत्स दंगे में अमर गए अभिषेक चौहान की तेहरवीं पर उनको भावपूर्ण श्रदांजलि अर्पित करते हुए इतिहास के सुनेहरे पन्नो में हमेशा के लिए अमर कर दिया गया है. नगर निगम द्वारा उनके घर के पास ही एक सड़क का नामकरण करते हुए अमर बलिदानी अभिषेक का बोर्ड लगा दिया गया है.
बलिदानी गेट बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू
एक तरफ जहां उनकी तेहरवीं के दिन उनके घर एक पास की रोड का नाम उनके नाम पर रखा गया है वहीं दूसरी ओर अभिषेक के शव के अंतिम संस्कार वाले दिन लोगों द्वारा की गई मांग की पूर्ती के लिए निगम की ओर से जल्द ही बलिदानी गेट बनाने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।
Read More: UP VIDHANSABHA UPDATE: ये रहीं सीएम योगी द्वारा आज दिए गए भाषण की सबसे बड़ी बातें, वीडियो वायरल
नगर निगम के इस फैसले पर क्या बोले सुरेंद्र जैन
वहीं नगर निगम द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले पर बोलते हुए जैनविश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि “अभिषेक ने धर्म समाज की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है। विश्व हिंदू परिषद पिछले तीन साल से यात्रा निकालकर हिंदुओं को जगाने का काम रही है। ये यात्राएं जारी रहेंगी। मेवात भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली रहा है।” यही नहींइसके साथ ही एक बार फिर उन्होंने आह्वान किया है कि ‘मेवात को उसकी असली पहचान दिलाने के लिए संकल्प लेकर जाएं। जैन ने कहा कि नगर निगम ने पानीपत में अभिषेक के नाम पर बलिदानी द्वार व वह सड़क का नाम रखने रखने से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। अभिषेक के परिवार की हर संभव सरकार समाज व संगठन मदद करेगा।’