Haryana News Update
Haryana News: कांग्रेस नेता आयेदिन अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक नाम और जुड़ चूका है दरअसल इस बार कांग्रेस महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया है। जिसके बाद से ही एक बार फिर से सियासी गर्मागर्मी बढ़ती देखि जा रही है.
सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का विवादित बयान
हरियाणा के कैथल में उदय सिंह किले पर आयोजित जन आक्रोश रैली को समबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजप वोटरों के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि ‘हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार राक्षस है, जो युवाओं से नौकरी के मौके भी छीन रही है। सरकार नहीं चाहती है कि यहां का युवा नौकरी करे और अपना भविष्य बेहतर बनाए। भाजपा का जो समर्थन करता है या जो भी उन्हें वोट देता है वह राक्षस प्रवत्ति का है। मैं उन्हें महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं।’
हरियाणा के कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान
• भाजपा को वोट देने वालों को बताया राक्षस#Politicsnews #Nukkadnews pic.twitter.com/JbQiHPpqe9
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) August 14, 2023
सीएम खट्टर ने किया पलटवार
रणदीप सिंह सुरजेवाला के विवादित बयान का करारा जवाब देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर ने कहा कि “राक्षस प्रवृत्ति वाले परिवार में जन्मा व्यक्ति ही इस तरह की सोच सकता है और इस तरह के बयान दे सकता है। यह एक असंसदीय भाषा है और इस पर जरूर संज्ञान लिया जाएगा।”