Haryana News: एक बार फिर कांग्रेस सांसद के बिगड़े बोल, भाजपा के वोटरों पर निशाना साधते हुए बताया राक्षस, सीएम खट्टर ने दिया करारा जवाब

Table of Contents

Haryana News Update

Haryana News: कांग्रेस नेता आयेदिन अपने विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक नाम और जुड़ चूका है दरअसल इस बार कांग्रेस महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा के वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया है। जिसके बाद से ही एक बार फिर से सियासी गर्मागर्मी बढ़ती देखि जा रही है.

कैथल में जनसभा को संबोधित करते रणदीप सुरजेवाला।

सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का विवादित बयान 

हरियाणा के कैथल में उदय सिंह किले पर आयोजित जन आक्रोश रैली को समबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजप वोटरों के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि ‘हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार राक्षस है, जो युवाओं से नौकरी के मौके भी छीन रही है। सरकार नहीं चाहती है कि यहां का युवा नौकरी करे और अपना भविष्य बेहतर बनाए। भाजपा का जो समर्थन करता है या जो भी उन्हें वोट देता है वह राक्षस प्रवत्ति का है। मैं उन्हें महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं।’

Read More: RAJASTHAN NEWS: क्लब के बाहर युवती से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने की आनाकानी, पीड़िता से कही ये अभद्र बात

सीएम खट्टर ने किया पलटवार 

रणदीप सिंह सुरजेवाला के विवादित बयान का करारा जवाब देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर ने कहा कि “राक्षस प्रवृत्ति वाले परिवार में जन्मा व्यक्ति ही इस तरह की सोच सकता है और इस तरह के बयान दे सकता है। यह एक असंसदीय भाषा है और इस पर जरूर संज्ञान लिया जाएगा।”