Bihar News Update
नई शिक्षक नियमावली के विरोध में नितीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस की बर्बरता के कारण बीजेपी नेता की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पेशल टीम का गठन किया है.
स्पेशल टीम का किया गठन
भाजपा नेता विजय सिंह की मौत की जांच के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने स्पेशल टीम का गठन किया है. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह ने बताया कि “भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षजगत प्रकाश नड्डा जी ने पटना में 13 जुलाई, 2023 को पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हुई पुलिस प्रशासन की बबर्रता एवं राज्य सरकार के तानाशाही रवैये की घोर निन्दा की है। पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस द्वारा किए गए इस लाठीचार्ज में कई वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के कार्यकर्ता घायल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। यह जांच समिति शीघ्र ही पटना का दौरा करेगी और घटना की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।”
नितीश सरकार पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी
बता दें कि कल प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठी चार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह को गंभीर छोटे आईं थी इस दौरान अस्पताल ले जाते वक़्त ही उनकी मौत हो गयी थी. इस निन्दनिये घटना की कहब रसुर्खियों में आते ही पूरे देश की राजनीति में भीषण कोहराम मच गया है. ऐस में आज उनके अन्तेय्ष्टि संस्कार के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, वरीय नेता राम कृपाल यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान एक बार फाई रभजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नितीश सरकार के तनाशशी रवैया को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नितीश सरकार के इस्तीफे को लेकर नारेबाजी करते हुए कहा कि नीतीश सरकार इस्तीफा दो… गुंडागर्दी खत्म करो…. दमनकारी सरकार इस्तीफा दो.. चार्जशीटेड मुख्यमंत्री इस्तीफा दो