Kawad Yatra 2023
Kawad Yatra 2023: शिव भक्तों के पावन पवित्र सावन महीने की शुरूआत आज (4 जुलाई) से हो गई है, हिंदू धर्म में सावन महीने को पवित्र माना जाता है। इन दिनों शिव की भक्ति और पूजा पाठ का काफी महत्व है। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त मां गंगा का जल अपने कंधों पर पैदल यात्रा करते हुए लाते हैं और उस जल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। साथ ही इस साल सावन दो महीने का होने वाले हैं, तो इस बार 4 व्रत नहीं बल्कि 8 व्रत रखें जाएंगे।
इस दिन चढ़ेगा भगवान शिव को जल
हिंदू धर्म में माना जाता है कि कांवड़ यात्रा के दौरान जो भक्त जल लेकर आते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं, उनके कष्ट और पाप दूर हो जाते हैं। वहीं, धार्मिक मान्यता की माने तो सावन के पहले दिन से ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है। इस बार सावन आज से शुरू हो गई है। इसी के साथ 15 जुलाई 2023 (शनिवार) को जल चढ़ाया जाएगा। जल चढ़ाने के साथ ही कांवड़ यात्रा का समापन हो जाएगा।
कांवड़ यात्रा का महत्व
बता दें कि सावन का महीना जप, तप और व्रत का महीना होता है। ऐसे में सावन कांवड़ियों के अलावा जो घर के पास मंदिर में जल चढ़ाते हैं उनके के लिए भी विशेष दिन होता है। सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ भक्त कांवड़ लाते हैं और कुछ हर सोमवार को व्रत रखकर मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ यात्रा को भाईचारे की यात्रा भी कहते हैं। इस दौरान मांस-मदिरा, तामसिक भोजन, प्याज-लहसुन खाने पीने जैसी चीजों पर प्रतिबंध रहता है।
आठ सोमवार की तारीख
- पहला सोमवार – 10 जुलाई
- दूसरा सोमवार – 17 जुलाई
- तीसरा सोमवार- 24 जुलाई
- चौथा सोमवार – 31 जुलाई
- पांचवा सोमवार – 7 अगस्त
- छठवां सोमवार – 14 अगस्त
- 7वां सोमवार – 21 अगस्त
- 8वां सोमवार – 28 अगस्त