'The Kerala Story' दर्शकों पर चला जादू या किया निराश?

काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई 'द केरल स्टोरी' आखिरकार आज रिलीज हो गई है।

द केरल स्टोरी एक फीचर फिल्म है जो केरल राज्य की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और इसमें तीन महिलाओं की दुर्दशा के बारे में बताया गया है।

पूरी फिल्म केरल में युवा हिंदू महिलाओं के इस्लाम में कथित तौर पर धर्मांतरण के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म की शुरुआत में शालिनी (अदाह शर्मा) अपने भयानक अतीत के बारे में विस्तार से बताते हुए नजर आई।

शालिनी की तीन दोस्त रूममेट्स गीतांजलि (सिद्धि इदनानी), निमाह (योगिता बिहानी) और आसिफा (सोनिया बलानी) थी, जिसमें आसिफा किसी गुप्त एजेंडे के तहत काम करते हुए नजर आई

पूरे फिल्म को काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है, जिसमें स्टार कास्ट के उम्दा अभिनय को देखा गया